APY Pension Scheme : अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में हर महीने 42 रुपये जमा करने पर 1000 रुपये, 84 रुपये जमा करने पर 2000 रुपये, 126 रुपये जमा करने पर 3000 रुपये और 168 रुपये जमा करने पर 4000 रुपये हर महीने पेंशन ( Pension ) के रूप में मिलता है।
APY Pension Scheme
साधारण नौकरी करके अपनी जीविका चलाने वाला हर व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में सोचता है कि रिटायरमेंट के बाद वह अपना घर कैसे चलाएगा। मौजूदा समय में कई नौकरियों में रिटायरमेंट के बाद पेंशन ( Pension ) नहीं मिलता है। इसकी वजह से रिटायर हो चुके व्यक्ति को अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही लोगों के लिए एक ऐसी सरकारी अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) है, जिसमें महीने में केवल 210 रुपये इंवेस्ट करने पर व्यक्ति को हर महीने 5,000 रुपये पेंशन के रूप में मिलता है। सरकार की इस योजना का नाम ‘अटल पेंशन योजना ( APY Pension Yojana )’ है, जिसे साल 2015-16 में शुरू किया गया था।
Atal Pension Yojana के लिए आयु सीमा
अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही शानदार स्कीम्स में से एक है।कोई भी कर्मचारी या व्यक्ति 18 साल से लेकर 40 साल तक का व्यक्ति निवेश कर सकता है। 60 साल की उम्र के बाद आपको आजीवन 5000 रुपये महीना यानी 60,000 रुपये सालाना पेंशन ( pension ) मिलेगी। अगर पति-पत्नी दोनों निवेश करते हैं, तो सालाना 1.2 लाख रुपये पेंशन मिलेगी।
सरकार की इस अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में व्यक्ति अपने अनुसार हर महीने एक छोटी-सी रकम जमा करके रिटायरमेंट के बाद बुढ़ापे में हर महीने 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन ( Pension ) का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में इंवेस्ट करने के लिए आयु सीमा ( Age Limit ) 18 साल से 40 साल है। मौजूदा समय में इस पेंशन योजना में इंवेस्ट करने वाले कस्टमर्स की संख्या पांच करोड़ से अधिक है।
इतने रुपये करने होंगे निवेश
अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में इंवेस्ट करना शुरू करता है और हर महीने 210 रुपये जमा करता है तो 60 साल की उम्र के बाद उसे हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन ( Pension ) मिलेगी। हर महीने 42 रुपये जमा करने पर 1000 रुपये, 84 रुपये जमा करने पर 2000 रुपये, 126 रुपये जमा करने पर 3000 रुपये और 168 रुपये जमा करने पर 4000 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में मिलता है।
इस सरकारी अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में जितनी जल्दी निवेश शुरू किया जाएगा उतना ही ज्यादा फायदा होता है। अटल पेंशन योजना ( APY Pension Yojana ) में निवेश की रकम व्यक्ति अपने हिसाब से बढ़ा या घटा सकता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बेनिफिट की सुविधा भी मिलती है। जबकि, योजना में इंवेस्ट करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो यह पेंशन ( Pension ) नॉमिनी को मिलती है।
APY Pension Scheme के फायदे
- इस शानदार अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना ज़्यादा फायदा मिलेगा.
- कोई व्यक्ति अगर 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है और 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपए महीने पेंशन के रूप में पाना चाहता है, तो उससे सिर्फ 210 रुपए प्रति महीने जमा करने होंगे.
- इसमें अगर आप 4000 रुपए मासिक पेंशन ( Pension ) पाना चाहते हैं तो हर महीने 168 रुपए जमा करने होंगे.
- वहीं, आप 3000 रुपए मासिक पेंशन के लिए 126 रुपए मासिक निवेश कर सकते हैं.
- ऐसे ही आप 2000 रुपए मासिक पेंशन के लिए 84 रुपए और 1000 रुपए मासिक पेंशन के लिए 42 रुपए निवेश कर सकते हैं.
Atal Pension Yojana में मिलेगा टैक्स बेनिफिट
इस अटल पेंशन योजना ( APY Pension Yojana ) की कई खासियतों में से एक है की इसमें निवेश करने वाले लोगों को इनकम टैक्स एक्ट 80C ( Income Tax Act 80C ) के तहत 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स बेनिफिट मिलता हैं. इसमें से टैक्सेबल इनकम को घटा दिया जाता है. इसके अलावा कुछ मामलों में 50,000 रूपए तक का एक्स्ट्रा टैक्स बेनिफिट मिलता है. साथ ही इस अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में 2 लाख रुपए तक का डिडक्शन मिलता है.
Pension DR : DR को 4% बढ़ाने को लेकर CG CM ने मध्यप्रदेश CM को लिखा पत्र, 42 प्रतिशत पर मांगी सहमति