E kyc Samagra Portal : समग्र पोर्टल एक ऑनलाइन पोर्टल है जो नागरिकों और सरकारी योजनाओ के लिए एक महत्वपूर्ण काम करता है,जैसे पेंशन,छात्रवृत्ति,स्वास्थ्य,वार्ड और कॉलोनी की जानकारी,शिक्षा और अन्य सरकारी योजनाओं जैसी विभिन्न योजनाओ तक पहुँचने के लिए सहायता प्रदान करता है,समग्र पोर्टल का उद्देश्य सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने की प्रक्रिया को सरल बनाने और राज्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे राज्य के लोगों मिल सके इसलिए समग्र पोर्टल में राज्य के प्रत्येक परिवार को एक परिवार समग्र आईडी पहचान के लिए दी जाती है और प्रत्येक सदस्य की एक अलग आईडी होती है जिसे समग्र आईडी कहा जाता है,सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी की E-kyc होना जरुरी है.
E kyc Samagra Portal
यदि आप लोगो समग्र e Kyc नहीं करते है तो आपको किसी सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पायेगा,इसलिये आप सभी जल्द से जल्द समग्र आईडी ( E kyc Samagra Portal ) को आधार से लिंक करा लीजिये,और सभी सरकारी योजनाओ का लाभ लीजिये,इस आर्टिकल में आप लोगो को समग्र आई की ऑनलाइन E-Kyc कैसे की जाती है के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी जिससे की आप अपने घर बैठे समग्र आई डी E kyc Samagra Portal से आधार कार्ड को लिंक कर सकते है,इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े,क्युकी अधुरा ज्ञान किसी के काम में नहीं आता है.
समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. समग्र आई डी होना जरुरी है
2. आधार कार्ड होना जरुरी है
3. मोबाइल नम्बर चालू वाला जिसमे मेसेज आ जा सके.
समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करे-
1. सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ओफिसियल वेबसाइट – https://samagra.gov.in/ पर जाना है.
2. समग्र पोर्टल की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको E-kyc करे आप्शन पर क्लिक करना है.
3. E-kyc करे आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज दिखाई देगा.
4. इस पेज में आपको जिस किसी व्यक्ति की समग्र आप डी को आधार कार्ड से लिंक करना होता है,उस व्यक्ति की खुद की समग्र आई डी को सदस्य का समग्र आई डी प्रविष्ट करे के निचे वाले डब्बे में भरना है.
5. समग्र आई डी भरने के बाद आपको निचे दिए गए केप्चा कोड को निचे डब्बे के सही सही भरना है.
6. फिर उसके बाद आपको खोजे बटन पर क्लिक कर देना है.
7. खोजे बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे मोबाइल नम्बर दर्ज करने के बारे में पूछेगा,यदि आपका समग्र आई डी में मोबाइल नम्बर जुड़ा नहीं है तो,आपको ok बटन पर क्लिक कर देना है जैसे ही Ok बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने इस प्रकार का पेज दिखाई देगा.
8. इस पेज में आपको अपना न्यू मोबाइल नम्बर दर्ज करना है और OTP भेजे बटन पर क्लिक कर देना है.
10. फिर इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आपके पास भूमि है या नहीं यदि आपके पास भूमि है तो हा करना है और यदि आपके पास भूमि नहीं है तो आपको नहीं करना है
11. फिर आपके सामने एक नया फार्म खुल जायेगा,इस फार्म में आपको अपना आधार नम्बर या वर्चुअल नम्बर भरना होगा.
12. फिर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे, पहला ओटीपी द्वारा और दूसरा बायोमेट्रिक द्वारा,दोनों में से आप किसी एक आप्शन का चुनाव कर सकते है,यदि आपका आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक नहीं है तो आप बायोमेट्रिक वाले आप्शन का चुनाव कर सकते है,यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक है तो आप OTP द्वारा आप्शन का चुनाव कर सकते है.
13. यदि आप समग्र E kyc OTP द्वारा करते है तो आपके अधर कार्ड में अपडेट मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगी,उस ओटीपी को भर कर फार्म को सबमिट कर देना है,जैसे आप फार्म को सबमिट करते है तो आपको एक मेसेज Your Request Registered Successfully का मेसेज दिखाई देगा.जो की 24 घंटे के अन्दर अपडेट की जाएगी.
14. इस प्रकार आपका समग्र आई डी में आधार नम्बर लिंक हो जायेगा.
समग्र आई डी में आधार कार्ड लिंक कैसे करे की महत्वपूर्ण लिंक
E kyc Samagra यहाँ क्लिक करे
समग्र पोर्टल यहाँ क्लिक करे
समग्र निकलाने के लिए यहाँ क्लिक करे
सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ क्लिक करे
सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करे
सारांश – दोस्तों,इस आर्टिकल में आप लोगो को समग्र आई डी में आधार कार्ड को लिंक कैसे करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है,यदि आपको लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के जरुर शेयर करे ताकि उन लोगो को भी समग्र आई डी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे के बारे में जानकारी मिल सके,इसी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिया आप हमारी वेबसाइट khandwasamachar.com पर रोजना विजित करते रहे जिससे की आप ओगो को सरकारी योजनाओ को जानकरी सबसे पहले मिलती रहे,धन्यवाद्
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन
1 . समग्र आई डी कैसे निकले
उत्तर – दोस्तों,समग्र आई डी निकालने के लिए आपको समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाना होगा,वह से आप समग्र आई आसानी से निकाल सकते है.
2. समग्र आई डी निकालने के लिए मुझे किन किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी ?
उत्तर – दोस्तों,यदि आप समग्र आई डी ऑनलाइन निकालना चाहते है तो आपको समग्र आई डी निकालने के लिए आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी.