Kisan FPO Yojana : किसानों पर मेहरबान सरकार, सीधे खाते में भेज रही 15 लाख रुपये

Kisan FPO Yojana : केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए काफी सारी सरकारी स्कीम चलाई जा रही हैं। जो कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जरुरी साबित हो रही हैं। इस समय सरकार किसानों को आर्थिक संकट से बचाने के लिए पीएम किसान एफपीओ योजना ( PM Kisan FPO Yojana ) नाम की स्कीम का संचालन कर रही है। इस स्कीम के तहत देश के किसान फसलों को खराब होने पर राहत प्राप्त कर सकते हैं। इस FPO ( Farmer Producer Organisation ) स्कीम के तहत सरकार की तरफ से 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है।

Kisan FPO Yojana

पीएम किसान एफपीओ योजना ( PM Kisan FPO Yojana ) के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 11 किसानों को एफपीओ स्थापित करने के लिए एक साथ आना होगा। इसके तहत किसानों के लिए रजिस्टर्ड करना चाहिए। इसके अलावा यदि एफपीओ मैदानी इलाके में काम करता है, तो उसे कम से कम 300 किसानों का समर्थन होना चाहिए। वहीं पहाड़ी इलाकों में 100 किसानों का समर्थन चाहिए। इस FPO ( Farmer Producer Organisation ) स्कीम का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।

PM Kisan FPO Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज

पीएम किसान एफपीओ योजना ( PM Kisan FPO Yojana ) के लिए जरुरी दस्तावेजों की बात करें तो इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि। इसके साथ ही किसानो को FPO ( Farmer Producer Organisation ) में बनाने के लिए 11 किसानो का समूह बनाना होगा।

Farmer Producer Organisation का उद्देश्य

किसानों को सीधा लाभ मिले इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यह पीएम किसान एफपीओ योजना ( PM Kisan FPO Yojana ) किसानों को सीधा लाभ देने के लिए ही शुरू की गई है। इस FPO ( Farmer Producer Organisation ) से किसानों को किसी दलाल या साहूकार के पास नहीं जाना पड़ेगा। इस योजना के तहत किसानों को तीन साल में किश्तों में भुगतान किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक 6885 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

PM Kisan FPO Yojana के लिए कैसे आवेदन करें

  • 15 लाख रुपये का लाभ पाने के लिए FPO ( Farmer Producer Organisation ) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन और लॉगइन वाले ऑप्शन में रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गई सारी जानकारी डालनी है।
  • इसके बाद पासबुक और कैंसिल चेक आदि को फोटो को अपलोड करना है।
  • इसके बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

किसानो को मिलेंगे 15 लाख रुपये

इस FPO ( Farmer Producer Organisation ) योजना का उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसान उत्पादक संगठन को नया व्यवसाय शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले 11 किसानों को एक कंपनी बनानी होगी। इसके बाद उन्हें कंपनी के नाम पर 15 लाख रुपये का कर्ज मिल सकता है। इस पीएम किसान एफपीओ योजना ( PM Kisan FPO Yojana ) के माध्यम से किसानों के लिए कृषि उपकरण या उर्वरक, बीज या दवाओं की उपलब्धता आसान हो जाएगी।

Pension Plan : ये सरकारी स्कीम है खास, बुढ़ापे में होगी ठाठ, हर महीने मिलेगी 9,250 रुपये पेंशन