One Nation One Ration Yojana Helpline : वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत! किसी भी क्षेत्र के नागरिक राशन कार्ड ( Ration Card ) के माध्यम से ! देश के किसी भी राज्य से पीडीएस राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे ! केंद्रीय खाद्य मंत्री और सार्वजनिक वितरण मंत्री ने इसका ऐलान किया है ! इस योजना के तहत देश के लोग किसी भी राज्य की पीडीएस दुकान ( PDS Ration Shop ) से अपने हिस्से का राशन लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होंगे ! वन नेशन वन राशन कार्ड ( One Nation One Ration Card ) 2022 देश के हर नागरिक के लिए राहत लेकर आएगा ! इस योजना ( Free Ration Scheme ) के शुरू होने से सभी नागरिकों को काफी लाभ होगा !
One Nation One Ration Yojana Helpline
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना ( One Nation One Ration Card Scheme ) के तहत एक नया ऐलान किया है ! लॉक डाउन की वजह से परेशान देश के गरीब लोगों को इस नई घोषणा से राहत दी जाएगी ! इस वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत देश के 23 राज्यों को 67 करोड़ लोगों का लाभ मिलेगा ! पीडीएस योजना ( PDS Scheme ) के 83 प्रतिशत लाभार्थियों को इससे जोड़ा जाएगा ! इस योजना ( One Nation One Ration Yojana ) के तहत मार्च 2021 तक 100 प्रतिशत लाभार्थियों को इसमें जोड़ा जाएगा ! देश के नागरिक राशन की दुकान से उचित मूल्य पर अपने राशन कार्ड ( Ration Card ) के माध्यम से देश के किसी भी कोने से राशन ले सकते हैं !
राशन नहीं मिलने पर शिकायत कहा करे
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना ( PM One Nation One Ration Card Yojana ) के माध्यम से लगभग 739 मिलियन लाभार्थियों को रियायती दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा ! इस राशन कार्ड ( Ration Card ) योजना के माध्यम से प्रवासी श्रमिक देश में कहीं से भी रियायती दरों पर राशन खरीद सकेंगे ! दिल्ली में रहने वाले नागरिक भी दिल्ली में उपलब्ध 2000 उचित मूल्य की किसी भी दुकान से रियायती दरों पर राशन खरीद सकते हैं ! इस योजना ( Free Ration Yojana ) के क्रियान्वयन के लिए सरकार द्वारा राजधानी में 2005 ई पीओएस डिवाइस लगाया गया है !
वन नेशन वन राशन कार्ड ( One Nation One Ration Card Scheme ) के तहत उत्पन्न होने वाली किसी भी शिकायत के निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर ( Help Line Number ) की सुविधा भी प्रदान की जाएगी ! यह हेल्पलाइन नंबर 1967 है ! राशन कार्ड ( Ration Card ) लाभार्थी इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है ! इसके अलावा यदि उचित मूल्य की दुकान के मालिकों को कोई समस्या आती है ! तो वे 9717198833 या 9911698388 पर संपर्क कर सकते हैं !
One Nation One Ration Card Scheme कैसे और कहा मिलेगा
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल द्वारा यह जानकारी दी गई है ! कि देश के 77 करोड़ लोगों को वन नेशन वन राशन कार्ड ( One Nation One Ration Card ) के तहत कवर किया गया है ! जिससे देश के नागरिक अपने हिस्से का खाद्यान्न बायोमेट्रिक ( Biometric ) के द्वारा राज्य में कहीं से भी खरीद सकते हैं ! यह जानकारी 16 मार्च 2022 को प्रदान की गई थी ! योजना प्रवासी श्रमिकों को राशन ( Free Ration ) प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए की गई थी ! यह योजना ( Yojana ) अब 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध है ! जिसमें 77 करोड़ लाभार्थी शामिल हैं ! अब प्रवासी मजदूर जहां रह रहा है वहां से राशन कार्ड ( Ration Card ) के माध्यम से अपना राशन प्राप्त कर सकता है !
7th Pay Commission Update : कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, सैलरी-पेंशन में आएगा बंपर उछाल