PM Kisan Beneficiary List 2023 : खाते में पीएम किसान की 14वीं क़िस्त का पैसा पंहुचा या नहीं, ऐसे करे चेक

PM Kisan Beneficiary List 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26  जुलाई 2023 को देश के कई योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की ! इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में किया गया ! इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) की 14वीं किस्त भी आज पीएम द्वारा किसानों को जारी की गई ! इसका किसान ( Farmer ) लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो आज खत्म हो गया !

PM Kisan Beneficiary List 2023

आंकड़ों के मुताबिक 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में PM Kisan Yojana के 21 हजार करोड़ रुपये भेजे गए ! लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि कुछ किसान ( Farmer ) ऐसे भी हैं जिन्हें अभी तक किश्त का पैसा नहीं मिला है ! ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो इसका कारण ई-केवाईसी न कराना भी हो सकता है ! सरकार की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि सभी के लिए ई-केवाईसी ( E-KYC ) करवाना अनिवार्य है !

इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपको बाद में किश्त मिलने में कोई परेशानी न हो तो आप ई-केवाईसी करा लें ! दरअसल, सरकार की ओर से ऐलान किया गया था कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है ! अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे मिलने वाली किश्त का पैसा फंस सकता है ! इतना ही नहीं सरकार ने इसके लिए आखिरी तारीख भी तय कर दी है ! PM Kisan Portal पर इसकी आखिरी तारीख 31 मई 2023 बताई गई है !

इस तरह से किया जा सकता है ई-केवाईसी – PM Kisan Yojana E-kyc

ई-केवाईसी करवाने के लिए आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं ! इसके अलावा आप आधिकारिक किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर खुद भी ई-केवाईसी कर सकते हैं ! अगर आप अभी E-KYC करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया यहाँ देख सकते है !

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना ( PM Farmer Scheme ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं !
  • दाईं ओर उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें !
  • आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें !
  • आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें !
  • अब ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और प्राप्त ओटीपी दर्ज करें ! इससे आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगा !

ऐसे चेक करें अपना स्टेटस (PM Kisan Beneficiary List 2023)

खाते में पैसा पहुंचा या नहीं, यह जानने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं ! वहां आपको ‘किसान कॉर्नर’ या किसानों के लिए दाईं ओर का विकल्प मिलेगा ! उस अनुभाग ‘लाभार्थी की स्थिति’ या लाभार्थी स्थिति विकल्प पर क्लिक करें ! इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा !

नए पेज पर किसान ( Farmer ) को आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर का विकल्प चुनना होगा ! विकल्प चुनने के बाद आधार नंबर या बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर की डिटेल भरनी होगी ! इसके बाद ‘गेट डाटा’ पर क्लिक करें ! इस पर क्लिक करने के बाद लाभार्थी की पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) की सभी किश्तों की स्थिति सामने आ जाएगी ! यानी उसके पास अब तक कितना पैसा है? पैसा किस खाते में गया, इस बात का खुलासा हो सकेगा !

नहीं पहुंचे तो यहां करें शिकायत

अगर आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) का पैसा नहीं पहुंचा है ! तो इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी उपलब्ध है ! PM Kisan का हेल्पलाइन नंबर 155261 है ! इसके अलावा पीएम किसान ( Farmer) टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 011-24300606 भी है ! इसके अलावा ईमेल आईडी [email protected] पर भी जानकारी ली जा सकती है !