PM Kisan Buvaee Yojana : किसान बुवाई योजना (PM Kisan buvaee Yojana) : भारत एक कृषि निर्भर देश है ! यह की ज्यादातर जनसख्या कृषि उत्पादकों ( Farmer ) से अपनी रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करते है ! भारत का केंद्र कहे जाने वाला मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) भी एक कृषि प्रधान राज्य है ! मध्यप्रदेश में ज्यादातर खेती सोयाबीन और मक्का की की जाती है जो ज्यादातर बारिश के मौसम में बोए जाते है !
PM Kisan Buvaee Yojana
अब बारिश का मौसम आने वाला है तो किसानो ने भी अपनी खेती को बुआई योग्य बना लिया है ! इसी के साथ सरकार ने भी कृषि सम्बंधित सभी तैयारियां कर ली है ! कल मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) के किसान( Farmer ) कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने अपने मंत्रालय के अंतर्गत चलने वाली योजनाओ की समीक्षा की ! मंत्री कमल पटेल ने कहा की किसानो को इस बार बुवाई के दौरान कई प्रकार की सुविधाएं मिलगी !
किसान बुवाई योजना (PM Kisan buvaee Yojana)
मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) के किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल का कहना है ! की प्रदेश के किसानो को जितने अच्छी सुविधाएं मिलेगी वे उतने अच्छे तरीके से अपनी खेती कर पाएंगे ! केंद्र सरकार ने भी साल 2022 तक देश के सभी किसानो ( Farmer ) की आय को दुगुना करने का लक्ष्य रखा है ! इसी दिशा में मध्यप्रदेश में भी काम हो रहा है ! पटेल ने स्पष्ट रूप से कहा है की प्रदेश में किसानो को इस बार बुआई के दौरान सभी प्रकार की जरुरी जानकरी और कृषि सम्बंधित सहायता दी जाएगी ! बुआई (Cultivating) के दौरान किसानो को निम्न सहायता प्रदान की जाएगी –
किसानो को प्रशिक्षित किया जायेगा
किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) श्री कमल पटेल का कहना है की इस बार बुवाई (Cultivating) से पहले किसानो के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ! यह प्रशिक्षण कार्य कृषि वैज्ञानिको द्वारा किया जायेगा ! इस कार्यक्रम में किसानो ( Farmer ) को बीजो की उन्नत क़िस्म , उत्पादन के लिए खाद , मिट्टी परिक्षण आदि की जानकारी और सुविधाएं दी जाएगी ! यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश के हर जिले के हर ब्लॉक में आयोजित किये जा सकते है !
विधुत पम्प के लिए प्रोत्साहित करेंगे – PM Kisan buvaee Yojana
मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) मंत्री पटेल का कहना है की बारिश के बाद किसान पेट्रोल या डीजल या केरोसिन से चलने वाले पम्प का उपयोग करने लगते है ! किन्तु इस बार प्रदेश सरकार किसानो ( Farmer ) को विधुत पम्प का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहन कार्यक्रम चालू करने की रणनीति बना रही है ! पेट्रोल या डीजल या केरोसिन से चलने वाले पम्प का उपयोग करने से कुँवें का पानी और वायु प्रदुषण होता है !
Kisan buvaee Yojana : सब्सिडी के लिए प्रस्ताव
मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh )के किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल का कहना है ! की वे इस बार मल्टीक्रॉप थ्रेसर में किसानो को मिलने वाली सब्सिडी राशि को बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार को प्रसतव भेजेंगे ! अभी वर्तमान में अनुसुचित जाती और जान जाती एवं महिला किसानो और लघु और सीमन्त किसानो ( Farmer ) को मल्टीक्रॉप थ्रेसर पर 50% अथवा एक लाख तक राशि की सब्सिडी मिलती है !
प्रमाणित बीजो की ही बिक्री
इस बार मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में प्रमाणित बीजो की ही बिक्री की जाएगी ! और प्रमाणित बीजो के उपयोग हेतु किसानो ( Farmer ) को भी प्रोत्साहित किया जायेगा ! साल 2020 में किसानो को खरीफ में धान और मक्का के प्रमाणित बीज ही बोन की सलाह दी है ! साथ ही मंत्री ने अप्रमाणित बीजो की बिक्री करने वालो पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए है !
Kisan buvaee Yojana : अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित
इस साल कृषि क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले किसानों ( Farmer ) , अधिकारियो और कर्मचारियों को राज्य , जिला और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया जायेगा ! ये सम्मान गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा ! मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) अधिकारी और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और सम्मान निधि दी जाएगी !
PM Kisan Yojana New Rules : 15वीं किस्त से पहले हो गए ये दो बड़े बदलाव, तुंरत करें अपडेट