PMJAY 2023 : आयुष्मान भारत योजना को लेकर महिला लाभार्थियों के लिए अच्‍छी खबर, सरकार ने दी जानकारी

PMJAY 2023 : केंद्र की मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) शुरू की है। दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना का लाभ देशभर में करोड़ों लोग उठा रहे हैं। इस मामले पर जानकारी देते हुए सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं ! आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ( Ayushman Bharat Golden Card ) का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने के लिए सरकार ने काफी प्रयास किये हैं, जिसका असर अब दिखने लगा है !

PMJAY 2023

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने इस मामले पर लिखित जवाब देते हुए कहा है कि सरकार इस आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) में महिलाओं की समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रही है, जिसका असर अब दिखने लगा है ! बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार इस योजना में महिलाओं को 141 विशेष स्वास्थ्य लाभ दे रही है। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ( Ayushman Bharat Golden Card ) बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा !

Ayushman Bharat Yojana Latest Update

साथ ही यह भी बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) के तहत आने वाले अस्पतालों में महिला मरीजों की संख्या 48 फीसदी है. इसके साथ ही सरकार ने यह भी बताया है कि साल 2019-20 में 4.78 करोड़ और साल 2022-23 में 9.22 करोड़ आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ( Ayushman Bharat Golden Card ) जारी किए गए हैं ! कार्डधारकों की संख्या बढ़ने के साथ ही इस योजना का लाभ लेने वालों की संख्या भी बढ़ी है !

Ayushman Bharat Golden Card ऐसे करें आवेदन

  • आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) का लाभ लेने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइट https://nhm.gov.in/ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहां क्लिक हियर का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमें अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • फिर होम पेज पर वापस आएं और रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने डैशबोर्ड मिल जाएगा।
  • इस पर क्लिक करने पर आपको मेन्यू दिखाई देगा।
  • फिर यहां आयुष्मान कार्ड सेल्फ रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें और पूरा फॉर्म भरें।
  • मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
  • इसके बाद इसकी रसीद संभाल कर रख लें।

Ayushman Bharat Yojana क्या है?

देश के गरीबों और मध्यम वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) शुरू की है ! इस योजना के जरिए सरकार करोड़ों लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ( Ayushman Bharat Golden Card ) के तहत पंजीकृत कोई भी कार्डधारक सरकारी या निजी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। गरीब, मजदूर, आदिवासी (एससी/एसटी) बेघर, निराश्रित, दान या भिक्षा मांगने वाला व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है। PMJAY योजना में अपना पंजीकरण कराने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं।

PMJAY 2023 के लिए आवेदन करने की पात्रता-

इस योजना को मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक माना जाता है। इस आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ( Ayushman Bharat Golden Card ) के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला हर व्यक्ति PMJAY योजना के लिए आवेदन कर सकता है। साथ ही सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 की सूची में उस व्यक्ति का नाम शामिल है। ऐसा प्रत्येक परिवार इस योजना का लाभ लेने का पात्र है। आप इस आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

PM Mudra Loan Yojana Update : पीएम मुद्रा योजना में ऐसे करें अप्लाई, 16 दिन में मिलेगा लोन