PMVVY Online Apply : नई दिल्ली,वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन किसी वरदान से कम नहीं है,अगर पेंशन अच्छी खासी हो तो क्या बात है। रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों को पूरा करने में पेंशन काफी मददगार साबित होती है। इन्हीं कारणों से मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ( PMVVY ) शुरू की है। योजना निश्चित दर पर गारंटीशुदा पेंशन प्रदान करती है। ग्राहक भारतीय जीवन बीमा निगम को एकमुश्त राशि का भुगतान करके हर महीने एक निश्चित राशि प्राप्त कर सकते हैं।
PMVVY Online Apply
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना यानी PMVVY में निवेश की न्यूनतम उम्र 60 साल है और निवेश के लिए अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है। इस योजना में ग्राहक 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन PMVVY
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए आवेदन करने के लिए ग्राहकों (भारतीय जीवन बीमा निगम) को एलआईसी की वेबसाइट https://eterm.licindia.in/ के लिंक पर जाना होगा। यहां से ग्राहक प्लान फॉर्म ले सकते हैं,इसके साथ अपने आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर सकते हैं और इसे किसी भी एलआईसी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इस योजना में ऑनलाइन निवेश की सुविधा भी प्रदान की गई है।
पीएमवीवीवाई योजना में निवेश करने के लिए ग्राहकों को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे –
1. एड्रेस प्रूफ कॉपी
2. पैन कार्ड की प्रति
3. बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी या कॉपी चेक करें
यह होगी पेंशन PMVVY Online Apply
इस योजना के तहत न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये पेंशन दी जाती है। अगर ग्राहक 1,000 रुपये प्रति माह पेंशन चाहते हैं तो उन्हें 1,50,000 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, अगर वे 10,000 रुपये प्रति माह पेंशन पाना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें 15,00,000 रुपये जमा करने होंगे।
जानिए कितना मिलेगा रिटर्न PMVVY Online Apply
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के सदस्यों को सालाना 8 से 8.30 फीसदी का रिटर्न मिलता है. रिटर्न इस बात पर निर्भर करता है कि ग्राहक पेंशन का भुगतान मासिक,त्रैमासिक,अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर करना चाहता है या नहीं।
लोन भी मिलता है PMVVY Online Apply
इस योजना में जब ग्राहक तीन साल के लिए निवेश करता है तो उसे कर्ज की सुविधा भी मिलती है। अधिकतम ऋण राशि खरीद मूल्य के 75 प्रतिशत तक हो सकती है। वहीं, कर्ज पर ब्याज की दर समय-समय पर तय होती है। यहां आपको बता दें कि पेंशन राशि से कर्ज का ब्याज काट लिया जाता है और बकाया कर्ज वसूली योजना से निकासी के समय कर दिया जाता है।
जानिए आपको डिपॉजिट कब मिलेगा PMVVY
इस योजना में निवेश करने के 10 साल बाद पेंशन के अंतिम भुगतान के साथ जमा राशि भी सदस्य को वापस कर दी जाती है। वहीं,पेंशनभोगी की मृत्यु 10 वर्ष से पहले हो जाती है, जमा राशि नामांकित व्यक्ति को वापस कर दी जाती है।
यह भी जाने : LIC Superhit Policy 2023 : LIC की पॉलिसी में रोजाना करें 138 रुपये का निवेश,मिलेंगे 23 लाख रुपये
NPS-APY New Rules : NPS में बड़ा बदलाव,सरकारी कर्मचारी तुरंत चेक करें ये अपडेट