POMIS Calculator : हर महीने कमाई की टेंशन से पाएं आजादी, ये स्कीम बनाएगी स्वतंत्र, देखें कैलकुलेशन

  • POMIS Calculator : सुरक्षित निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की बचत योजनाएं सबसे पसंदीदा योजनाओं में से एक हैं। और अगर आप ऐसी पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करें, जिससे आपको हर महीने अच्छी आमदनी हो तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपको पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको हर महीने कमाई होगी।

POMIS Calculator

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की मासिक आय योजना एक सरकारी बचत योजना है, जिसमें आपको हर महीने ब्याज मिलता है। डाक विभाग या भारतीय डाक इस योजना को चलाता है। अभी डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) के तहत आपको 7.4 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलता है।

Post Office MIS में रिटर्न कैसे प्राप्त करें?

इस डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में आपको एक बार एक निश्चित राशि जमा करनी होती है और हर महीने आपको ब्याज के रूप में इससे कमाई होती रहती है। स्कीम 5 साल में मैच्योर हो जाती है, जिसके बाद आपको अपना पैसा वापस मिल जाता है। यानी एक बार पैसा निवेश करने पर आपको अगले पांच साल तक हर महीने एक निश्चित रकम मिलती है और फिर स्कीम की मैच्योरिटी के बाद आपका पूरा पैसा वापस मिल जाता है। मैच्योरिटी के बाद आप पूरी रकम को स्कीम में ही दोबारा निवेश कर सकते हैं। अगर मैच्योरिटी पर स्कीम से पैसा न तो निकाला जाता है और न ही दोबारा निवेश किया जाता है, तो आपको पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) बचत खाते की ब्याज दर के अनुसार पूरी राशि पर ब्याज मिलता रहता है।

Post Office Monthly Income Scheme Calculator

डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में आपके द्वारा किए गए निवेश पर टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) नहीं काटा जाता है, लेकिन आपके द्वारा अर्जित ब्याज पर कर लगता है। अब अगर आप जानना चाहते हैं कि आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) मंथली इनकम स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए कैलकुलेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आप कितनी रकम निवेश करेंगे और 7.4% (मौजूदा ब्याज दर) के हिसाब से आपको हर महीने ब्याज मिलेगा।

5 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न : POMIS Calculator

अब मान लीजिए कि आपको इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में 5 लाख रुपये लगाने हैं तो कैलकुलेशन इस प्रकार होगी-

  • निवेशित राशि- 5,00,000
  • राशि ब्याज दर- 7.4%
  • समय अवधि- 5 वर्ष

तो इसका मतलब होगा-

  • आपको हर महीने ब्याज मिलेगा- 3,084 रुपये
  • कुल अर्जित ब्याज होगा – 1,85,000 रुपये

Post Office MIS Yojana 2023

यानी 5 साल के निवेश पर मैच्योरिटी के बाद 5 लाख रुपये के निवेश पर आपको सिर्फ 1,85,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। वहीं, खाते में हर महीने 3,000 रुपये से ज्यादा आते रहेंग। डाकघर की वेबसाइट के अनुसार, संयुक्त खाते में किसी व्यक्ति के हिस्से की गणना के लिए प्रत्येक संयुक्त धारक का प्रत्येक संयुक्त डाकघर ( Post Office MIS ) खाते में बराबर हिस्सा होता है।

Senior Citizen Pension Scheme : वरिष्ठ नागरिकों हर महीने मिलेगी 18500 रुपये पेंशन, जानें स्कीम