Post Office High Return Scheme : 5 लाख रुपये के खर्च पर मिलेंगे 10 लाख से ज्यादा की रकम, जानें कैसे

Post Office High Return Scheme : केंद्र सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में अपनी कई छोटी योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। यानी पीपीएफ योजना को छोड़कर सभी योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ा दी गई हैं। ये सभी बचत योजनाएं सुरक्षित हैं और बेहतरीन रिटर्न देती हैं। जो सरकार द्वारा चलाये जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की कई योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें 5 लाख रुपये जमा करने पर आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे। इसे टाइम डिपाजिट स्कीम ( Time Deposit Scheme ) के नाम से जाना जाता है।

Post Office High Return Scheme

आज हम आपको 5 साल के पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) टाइम डिपॉजिट अकाउंट के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके पैसे को दोगुना कर देगा और गारंटी भी देगा। इस योजना में आपको चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट स्कीम ( Time Deposit Scheme ) में 1 अप्रैल 2023 के बाद ग्राहकों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस TD स्कीम में आप 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं।

Post Office योजना में 5 साल के निवेश पर मिलेगा इतना पैसा

अगर आप टाइम डिपाजिट स्कीम ( Time Deposit Scheme ) में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी के दौरान 7 लाख 24 हजार 974 रुपये मिलेंगे। इसमें आपको 2 लाख 24 हजार 974 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। अगर आप TD स्कीम को 5 साल के लिए बढ़ाते हैं तो आपको 5 लाख की जगह 10 लाख रुपये मिलेंगे। इस योजना को आप नजदीक के किसी भी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में जाकर खरीद सकते है !

क्या है Time Deposit Scheme की खासियत-

  • आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में टाइम डिपॉजिट अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवाना होगा !
  • इस TD योजना में आप 1,000 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं और कोई अधिकतम निवेश राशि तय नहीं की गई है !
  • इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति ही निवेश कर सकता है !
  • आपको बता दें कि नाबालिग बच्चे का खाता उसके माता-पिता की देखरेख में खोला जाता है !
  • इस टाइम डिपॉजिट स्कीम ( Time Deposit Scheme ) में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसा लगा सकते हैं !
  • सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट भी खोले जाते हैं !

10 साल बाद मिलेगा इतना पैसा : Post Office High Return Scheme

टाइम डिपाजिट स्कीम ( Time Deposit Scheme ) में 10 साल में यह रकम 10 लाख 51 हजार 175 रुपये हो जाएगी। इसमें 5 लाख 51 हजार 175 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। यहां आपका पैसा 10 साल में दोगुना होने की गारंटी है। इस योजना में केवल 10 साल से अधिक आय वाले लोग ही निवेश कर सकते हैं। सामान्य तौर पर बच्चों के TD खाते उनके माता-पिता की देखरेख में खोले जाते हैं। इस खाते को आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में जाकर खुलवा सकते हैं।

PM Fasal Bima : किसानों की बल्ले-बल्ले, अब इस स्कीम के तहत इनकम होगी दोगुनी