Sambal Card Yojana : मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना ( Mukhyamantri Jan Kalyan Yojana ) के अंतर्गत संबल कार्ड ( Sambal Card ) धारको को सरकार की तरफ से मिलने वाले लाभ कौन-कौन से हैं। और संबल कार्ड किस प्रकार से बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं संबल योजना की संपूर्ण जानकारी।
Sambal Card Yojana
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना ( Mukhyamantri Jan Kalyan Yojana ) को रिलॉन्च किया। इसके तहत 1863 हितग्राहियों के खाते में 41.29 करोड़ रुपये ई-भुगतान के माध्यम से ट्रांसफर किए गए। असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए 2018 में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना ( Sambal Card ) शुरू की गई थी। बाद में कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया था और नया सवेरा योजना शुरू की थी।
Mukhyamantri Jan Kalyan Yojana Latest Update
लेकिन अब मध्य प्रदेश में फिर से शिवराज सिंह चौहान की सरकार का राज है। लिहाजा राज्य में जन कल्याण संबल योजना ( Mukhyamantri Jan Kalyan Yojana ) को पुन: प्रभावी तरीके से 5 मई से शुरू किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि संबल योजना हमारे गरीब भाई-बहनों के परिवारों को नया जीवन देने वाली योजना है। जन्म से पहले से लेकर जिंदगी के बाद तक इस योजना का गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। इस योजना ( Sambal Card ) का लाभ लेने के लिए असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिक अपनी ग्राम पंचायत/जोन में संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
Sambal Card Yojana के फायदे
‘सुपर 5000’ योजना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संबल योजना ( Sambal card ) में हम एक नई “सुपर 5000” योजना को जोड़ रहे हैं। संबल परिवारों के ऐसे 5000 बच्चे जो 12वीं में सबसे ज्यादा नंबर लाएंगे, उन्हें 30000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में अलग से दिए जाएंगे। संबल योजना ( Mukhyamantri Jan Kalyan Yojana ) में संबल परिवारों के ऐसे बच्चे जो राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, उन्हें 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
प्रसूति सहायता के तहत 16000 रु तक की मदद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब हम एक महामारी से जूझ रहे हैं, लोगों की जिन्दगी में सहारा देने वाली संबल योजना को हम फिर से शुरू कर रहे हैं। Sambal 2.0 नाम दिया गया है। जब संबल योजना की पात्र कोई गरीब किसी शिशु को जन्म देगी तो जन्म देने से पहले 4 हजार और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपये उनके खाते में आएंगे।
संबल कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?
कौन है लाभ लेने के लिए पात्र मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना ( Mukhyamantri Jan Kalyan Yojana ) में असंगठित श्रमिकों को लाभांवित करने का प्रावधान है। असंगठित श्रमिक से आशय उस व्यक्ति से है जो 18 से 60 वर्ष की आयु का हो एवं जो नौकरी, स्वरोजगार, घरों मे कार्य, या वेतन हेतु अन्य अस्थाई प्रकृति के कार्य कर रहा हो, किसी ऐसे कार्य मे नियोजित हो जो किसी एजेंसी, ठेकेदार के माध्यम से या प्रयत्क्ष रूप से किया जा रहा हो। और जिन्हें बीमा, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, पेंशन आदि सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों का लाभ प्राप्त नहीं होता हो।
इन लोगों को संबल कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा
ऐसे व्यक्ति जो 01 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि धारित करते हों अथवा शासकीय सेवा मे कार्यरत हो अथवा आयकर दाता हों, वे इस योजना ( Mukhyamantri Jan Kalyan Yojana ) मे असंगठित श्रमिक नहीं माने जाएंगे। वे हितलाभ प्राप्त करने के लिए अपात्र होंगे।
Sambal Card Yojana
संबल योजना ( Mukhyamantri Jan Kalyan Yojana ) के लाभ योजना में श्रमिक की असामयिक मृत्यु पर अनुग्रह सहायता, अंत्येष्टि सहायता और अपंगता पर आर्थिक सहायता का प्रावधान है। संबल योजना ( Sambal Card ) में 5 हजार रुपये की राशि अंत्येष्टि के लिए सहायता के रूप में दी जाती थी। सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपये की राशि और दुर्घटना से मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये की राशि परिजन को देने का प्रावधान किया गया था।
Teachers Retirement Age : शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, रिटायरमेंट आयु में 3 वर्ष की वृद्धि