Sambal Yojana 2.0 Registration : मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0

Sambal Yojana 2.0 Registration : दोस्तों,आज इस आर्टिकल में हम आपको सम्बल योजना 2.0 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी.जैसे MP sambal yojana 2023 की पात्रता क्या है,इसके लिए कौन लोग आवेदन कर सकते हैं.MP sambal yojana 2.0 की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है,इस योजना का उद्देश्य क्या है.इस योजना का हम कैसे लाभ उठा सकते हैं.इत्यादि बिन्दुओ पर आज हम चर्चा करेंगे.अगर आप भी मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं और मध्य प्रदेश सम्बल योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन 2023  ( Sambal Yojana 2.0 Registration ) का लाभ लेना चाहते हैं,तो आइए जानते हैं कि क्या है संबल योजना 2.0

Sambal Yojana 2.0 Registration

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की पहल पर राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण Sambal Yojana 2.0 प्रारंभ की गई.योजनांतर्गत अंत्‍येष्टि सहायता 5 हजार,सामान्‍य मृत्‍यु सहायता 2 लाख, दुर्घटना मृत्‍यु सहायता 4 लाख,आंशिक दिव्‍यांगता सहायता 1 लाख एवं स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना 2 लाख की सहायता राशि.योजना में सरलीकरण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण संबल  योजना तथा पोर्टल का शुभारंभ.नवीन पंजीयन तथा पूर्व में अपात्र किये गये श्रमिकों को पुन: पंजीयन हेतु आवेदन की सुविधा,अगर आप भी मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं और मजदूर हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें.

Sambal Yojana 2.0 Registration : मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0

विभाग का नाम (Department)– मध्यप्रदेश श्रम विभाग

योजना का नाम (Yojna Name) – संबल योजना 2.0

योजना लागु की (Scheme Start)– वर्ष 2018

राज्य (State)– मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)

न्यू अपडेट (New Update) – नया सवेरा से संबल 2.0

लाभ (Profit) – मध्यप्रदेश के पात्र नागरिक

योजना का प्रकार (Type Of Yojana)– सरकारी योजना

ओफिसियल वेबसाइट – sambal.gov.in/

Sambal Yojana क्या है

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के मध्यम से मध्य प्रदेश के असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा एवं श्रमिको को योजनाओं का लाभ देने के लिए सम्बल योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन 2023  ( Sambal Yojana 2.0 Registration ) योजना की शुरूआत की निकाली ऐसे नागरिक जो असंगठित सेक्टर में काम करते है और उन्हें किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो मध्यप्रदेश सरकार ने Sambal Yojana से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ ले सकते है.

संबल योजना का उद्देश्य Sambal Yojana 2.0 Registration

राज्य में पात्र मजदूरों एवं श्रमिकों के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सम्बल योजना का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना शुरू की गई है. कि हमारे राज्य में जितने भी लोग मजदूरी कर रहे है वे लोग सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओ का लाभ ले.

  • संबल योजना में राज्य के सभी मजदूर अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है.
  • सभी लाभार्थी को एक संबल कार्ड दिया जाता है.
  • लाभार्थी परिवारों को संबल योजना का लाभ सीधे पहुचाया जा सके.
  • सामजिक सुरक्षा,स्वस्थ्य,शिक्षा,आदि से लाभान्वित किया जा सके.

Sambal Yojna 2.0 के लाभ Sambal Yojana 2.0 Registration

मुख्यमंत्री जन कल्याण सम्बल योजना के लाभ की बात करे,तो इसके एक नहीं बहुत सारे लाभ हैं,लेकिन ध्यान रहे यह लाभ केवल मध्यप्रदेश राज्य के पात्र नागरिक श्रमिकों को ही दिए जाएंगे.

  1. इस योजना के द्वारा बच्चों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन बढ़ेगा.
  2. दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा.
  3. तय की गई सीमा तक बिजली बिल की माफ़ी होगा.
  4. अच्छी कृषि कार्य के लिये कृषि उपकरण प्रदान किया जाएगा.
  5. अंत्येष्टि सहायता प्रदान की जाएगी.
  6. निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल की भी सुविधा मिलेगी.

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के लाभ

इस योजना के अंतर्गत आने वाले असंगठित क्षेत्रो के असंगठित श्रमिक एवं मजदुर को कई प्रकार लाभ की पात्रता प्रदान की जाएगी.

  • प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को मातृत्व योजना के अंतर्गत आर्थिक राशी कीसुविधा दी जाती है.
  • राज्य के सभी छात्रों के लिए निशुल्क शिक्षा दी जाती है.
  • इस योजना के पात्र नागरिको को दुर्घटनाग्रस्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है.
  • जिन पात्र लाभार्थी का बिजली बिल बकाया होगा उनका बिजली बिल को माफ़ कर दिया जायेगा.
  • राज्य के किसानो को कृषि कार्य करने के लिए कृषि यन्त्र प्रदान करना.
  • अंत्येष्टि सहायता के लिए राशि प्रदान की जाती है.
  • निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल की सेवाए रोजगार के साधन प्रदान किये जाते है.
  • और भी ऐसे बहुत सी सेवाओं का लाभ संबल योजना के अंतर्गत दिया जाता है.

संबल योजना की मुख्य विशेषता

संबल योजना के मुख्य विशेषता इस प्रकार से है.

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को संबल कार्ड दिया जाता है.

  • श्रमिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
  • श्रमिक महिला के प्रसूति के दौरान लाभ मिलेगा.
  • बिजली बिल भरने में काफी ज्यादा छूट मिलेगी.
  • अंत्येष्टि / अनुग्रह कार्य में सहायता मिलेगी.
  • शिक्षा में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

संबल योजना की पात्रता Sambal Yojana Eligibility

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने की पात्रता रखते है तो, आपके पास निम्न प्रकार के मुख्य दस्तावज पास होना जरुरी है.

  • BPL Card (बीपीएल कार्ड)
  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Samgra Id (समग्र आईडी)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Passport Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)

संबल पंजीयन योजना से लाभ Sambal Yojana 2.0 Registration

  • अंत्येष्टि सहायता                  5000 हजार रुँपये नगद
  • समान्य मृत्यु सहायता         2 लाख रुपये
  • दुर्घटना मृत्यु सहायता        4 लाख रुपये
  • आंशिक दिव्यांग सहायता  1 लाख रुपये

Sambal Yojana 2.0 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

  • सबसे पहले आपको गूगल में sambal yojana 2.0 सर्च करना है.
  • इसके बाद आपको जनकल्याण पोर्टल की ओफिसियल वेबसाइट sambal.gov.in पर जाना है.
  • होम पेज पर आने के बाद आपको संबल पंजीयन करने के लिए संबल पंजियन हेतु आवेदन करे पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके सामने संबल पंजीयन का ऑनलाइन फार्म खुल जायेगा जिसमे आपको सदस्य समग्र आई डी और परिवार समग्र आईडी भर कर कैप्चा को डालने के बाद समग्र से आवेदक का विवरण बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने पंजीयन फार्म दिखाई देगा,जिसमे आपके द्वारा सभी आवश्यक जानकारी भरना है.
  • और इसके बाद आखरी में संबल फार्म को सबमिट कर देना है जैसे ही आप संबल कार्ड के ऑनलाइन फार्म को सबमिट करते है तो आपको एक संबल कार्ड योजना का सक्सेसफूली रजिस्ट्रेशन का मेसेज दिखाई देगा उस मेसेज को सेव कर अपने पास रख लेना है.

संबल पंजीयन स्थिति कैसे देखे और संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करे

अगर आपने सम्बल योजना 2.0 ( Sambal Yojana 2.0 Registration ) का ऑनलाइन पंजीयन संबल पोर्टल 2.0 के माध्यम से अपना पंजीयन करा लिया है तो आपके द्वारा किये गए पंजीयन की स्तिथि को जानने के लिए आपको कुछ सरल से स्टेप को फॉलो करना होगा जिससे आप अपने संबल पंजीयन की स्थिति को आसानी से देख सकते है.

  • दोस्तों,सबसे पहले आपको गूगल में sambal yojna 2.0 सर्च करना है.
  • इसके आपकोजनकल्याण पोर्टल कीओफिसियल वेबसाइट – sambal.gov.in पर जाना है.
  • होम पेज पर आने के बाद आपको संबल पंजीयन की स्थिति देखने के लिए आपको हितग्राही विवरण के आप्शन में आपको आवेदनकर्ता का नो अंको वाली समग्र आई डी दर्ज करना है और डेसबोर्ड विवरण पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आप संबल पंजीयन की स्तिथि की स्तिथि देख सकते है,और साथ में संबल कार्ड डाउनलोड भी हो जायेगा.

संबल कार्ड धारको को मिलेगा इन योजनाओ का लाभ 

  • अंत्येष्टि सहायता योजना.
  • शिक्षा प्रोत्साहन योजना.
  • अनुग्रह सहायता योजना.
  • सरल बिजली बिल योजना.
  • रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना.
  • बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना.
  • निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना.
  • उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना.

अंत्येष्टि सहायता योजना के बारे में जाने

मुख्यमंत्री अंत्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिक और उसके परिवार के सदस्यों की (घाट) अंत्येष्टि के लिए परिवार के सदस्य को पांच हजार रुपये की नगद राशी दी जाती है.यह प्रक्रिया ग्राम के सचिव या वार्ड प्रभारी के द्वारा प्रदान की जाती है,अंत्येष्टि सहायता योजना में अभी तक कुल लाभार्थी 1,58,156 राशी का भुगतान कर दिया गया है.

शिक्षा प्रोत्साहन योजना के बारे में जाने

मध्यप्रदेश के ऐसे छात्र जिनके माता-पिता का संबल कार्ड योजना में पंजीयन हुआ है,ऐसे छात्रों को  स्‍नातक/ पॉली टेकनिक डिप्‍लोमा/आईटीआई पाठयक्रमों में एडमिशन करने के लिए मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण (शिक्षा प्रोत्‍साहन) योजना के अंतर्गत शुल्‍क शिक्षा दी जाती है.

अनुग्रह सहायता योजना के बारे में जाने

इस योजना के अंतर्गत संबल में पंजीकृत हितग्राहियों की  मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये दुर्घटना होने पर, 4 लाख रुपये  शारीरिक रूप से अपंग होने पर, 2 लाख रुपये आंशिक रूप से होने पर 1 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाती है.

सरल बिजली बिल योजना के बारे में जाने

सरल बिजली योजना में पंजीकृत लाभार्थी को बिजली के बिल में छूट दी जाएगी, और फ्री बिजली कनेक्शन के साथ साथ 100 रुँपये प्रति माह बिजली बिल दिया जाता है.

रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना के बारे में जाने

इस योजना में माध्यम से संबल योजना के अंतर्गत श्रमिक परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक – युवतियों को  सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगारोन्मुखी योजना के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. इसके साथ ही 5000 से अधिक युवक-युवतियों नौकरी के लिए प्रति वर्ष प्रशिक्षण दिया जायेगा.

बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना के बारे में जाने

इस योजना में ऐसे असंगठित मजदुर वर्ग आते है,जो अपना बकाया बिजली बिल का भुगतान करने में असमर्थ है, ऐसे निर्धन परिवारों को बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना के माध्यम से बिजली बिल जमा नहीं कराया जाता है.

निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना के बारे में जाने

इस योजना में श्रमिक परिवार की महिलाओ को निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना के माध्यम से महिला के गर्भ धारण करने पर महिला की प्रसव से पूर्व जाँच से लेकर उसके प्रसव होने तक इस सम्बल योजना 2.0 के जरिये लाभार्थी महिला को आर्थिक धन-राशि 5000 रुपये दिए जाते है.चिकित्सक जाँच करवाने पर 4,000 Rs की राशि दी जाती है.और प्रसव होने पर 12000 की आर्थिक सहायता दी जाती है.

उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना के बारे में जाने

इस योजना के माध्यम से प्रदेश के श्रमिक एवं किसान जिन्हें अपने व्यवसाय की उन्नति के लिए कृषि उपकरणों को खरीदने के लिए बैंक से ऋण प्राप्त करने पर 10  प्रतिशत की ब्याज दरो में छूट और 5000 रुपये का अनुदान दिया जाता है.

संबल योजना शिकायत नम्बर Sambal Yojana 2.0 Registration

181 पर 24 घंटे आप संपर्क कर सकते है,कार्यालय- मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल, 82, हर्षवर्धन नगर, भोपाल

F&Q  – अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन-

प्रशन 1. संबल पोर्टल/संबल योजना कार्ड कैसे बनवाएं ?

उत्तर -अगर आपके पास समग्र आई डी है तो आसानी से सम्बल कार्ड बनवा सकते है .

 प्रशन 2. संबल योजना से क्या लाभ है ?

उत्तर – असंगठित क्षेत्र मजदूर को कुल 8 प्रकार की योजनाओ का लाभ मिलेगा इसमें बिजली बिल, शिक्षा प्रत्साहन, अंत्येष्टि, अनुग्रह, बेहतर कृषि के उपकरण और स्वास्थ आदि से जुडी सेवाओं का लाभ दिया जायेगा.

प्रशन 3. मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल पोर्टल/संबल योजना क्या है ?

उत्तर – संबल योजना प्रदेश के असंगठित मजदूरों के लिए शुरू की गई योजना है.

प्रशन 4. संबल पोर्टल/संबल योजना कब शुरू हुई ?

उत्तर – सर्वप्रथम इस योजना का आरम्भ 2018 के किया गया था और इसका संशोधन जून 2019 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किया गया था.

प्रशन 5. संबल पोर्टल/संबल योजना बंद हो गई क्या ?

उत्तर – यह योजना अभी तक बंद नहीं हुई है.बस इसका नाम बदलकर नया सवेरा योजना कर दिया गया था,और अब वर्तमान में यह फिर से मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल पोर्टल/संबल योजना के नाम से जानी जाती है.

प्रशन 6. संबल पोर्टल/संबल योजना में कौन लाभार्थी नहीं हैं ?

उत्तर – संबल पोर्टल/संबल योजना प्रदेश के गरीब वर्ग के असंगठित श्रमिक के लिए इस योजना की शरुआत की है, इसके अलावा कोई और अन्य नागरिक इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है.

प्रशन 7. संबल पोर्टल/संबल योजना पोर्टल की किन-किन नामो से जाना जाता है?

उत्तर – संबल पोर्टल/संबल योजना पोर्टल को हम प्रवासी श्रमिक पोर्टल रोजगार सेतु पोर्टल, श्रम सेवा पोर्टल, श्रम कल्याण पोर्टल आदि नामो से जाना जाता है.

प्रशन 8. संबल पोर्टल/संबल योजना पंजीयन लिस्ट कैसे देखे ?

उत्तर – संबल पोर्टल/संबल योजना पंजीयन लिस्ट के लिए आपको पोर्टल पर जाकर आपको डैशबोर्ड के जाकर अपनी 9 अंको की समग्र आईडी को डालकर पंजीयन लिस्ट को देख सकते हो.

प्रशन 9. संबल पोर्टल/संबल योजना में पंजीयन कैसे करें ?

उत्तर – संबल पोर्टल/संबल योजना में पंजीयन करवाने के लिए आपको संबल पोर्टल के माध्यम से दर्ज करवा सकते है.

प्रशन 10. संबल पोर्टल/संबल योजना श्रमिक पंजीयन की स्थिति कैसे देखें ?

उत्तर – संबल पोर्टल/संबल योजना होम पेज में मेनू बार में हितग्राही डैशबोर्ड के अपना समग्र आईडी को प्रविष्ट करके श्रमिक पंजीयन की स्थिति देख सकते है.

प्रशन 11. संबल पोर्टल/संबल योजना का लाभ किन किन लोगो को नहीं दिया जायेगा ?

उत्तर – ऐसे व्यक्ति जो 01 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि धारित करते हो अथवा शासकीय सेवा मे कार्यरत हो अथवा आयकर दाता हों, वे इस योजना मे असंगठित श्रमिक नहीं माने जाएंगे और इन्हें इसका लाभ नहीं दिया जायेगा.

प्रशन 12. संबल कार्ड में क्या क्या लाभ मिलता है ?

उत्तर सम्बल योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन 2023  ( Sambal Yojana 2.0 Registration ) से दुर्घटना में मरने वाले श्रमिकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी,और यदि सामान्य मृत्यु या स्थायी विकलांगता होती है,तो सरकार श्रमिकों के परिवारों को 2 लाख रुपये की राशि प्रदान करेगी,और जिन लोगों को आंशिक स्थायी विकलांगता है,उन्हें 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.

प्रशन 13. संबल कार्ड बनवाने में क्या क्या लगेगा ?

उत्तर – समग्र आई डी, आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर

प्रशन 14. मध्यप्रदेश में संबल योजना क्या है ?

उतर – संबल पोर्टल/संबल योजना के अंतर्गत अंत्‍येष्टि सहायता 5 हजार, सामान्‍य मृत्‍यु सहायता 2 लाख,दुर्घटना मृत्‍यु सहायता 4 लाख, आंशिक दिव्‍यांगता सहायता 1 लाख एवं स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना 2 लाख की सहायता राशि.

सारांश– मुझे आशा है की आप लोगो को सम्बल योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन 2023  ( Sambal Yojana 2.0 Registration ) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी.इस आर्टिकल में मुख्य मंत्री संबल योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी गई हैं,अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है,तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी शेयर कीजिये,इस आर्टिकल से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेन्ट कर सवाल में पूछ सकते हैं. khandwasamachar.com आपका जरुर मदद करेगी.धन्यवाद !